scorecardresearch
Thursday, 20 March, 2025
होमखेलधीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए आईपीएल कप्तानों पर कोई मैच प्रतिबंध नहीं

धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए आईपीएल कप्तानों पर कोई मैच प्रतिबंध नहीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कप्तानों को धीमी ओवर गति संबंधित उल्लघंन के लिए प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा क्योंकि इसके बजाय उनके डिमेरिट अंक काटे जाएंगे।

बृहस्पतिवार को मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

यह कदम पिछले चरण में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर तीसरी बार धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उठाया गया है।

हार्दिक इस प्रतिबंध के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 चरण का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, ‘‘लेवल एक के उल्लघंन से डिमेरिट अंकों के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी, जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल दो का उल्लघंन गंभीर होने पर चार डिमेरिट अंक मिलेंगे। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘ये डिमेरिट अंक भविष्य में मैच प्रतिबंध में बदल सकते हैं, लेकिन धीमी ओवर गति के लिए मैच प्रतिबंध नहीं होगा। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments