scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमखेलपाक के साथ द्विपक्षीय खेल नहीं, एशिया कप के लिए क्रिकेट टीम को नहीं रोका जाएगा: खेल मंत्रालय

पाक के साथ द्विपक्षीय खेल नहीं, एशिया कप के लिए क्रिकेट टीम को नहीं रोका जाएगा: खेल मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) खेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान किसी भी द्विपक्षीय खेल प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने कई टीमों के एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा।

मंत्रालय ने भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संबंध में नयी नीति का अनावरण किया जिसे पाकिस्तान पर विशेष ध्यान रखकर बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

मंत्रालय की इस नीति में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान से जुड़े खेल टूर्नामेंट के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार करने की उसकी समग्र नीति को दर्शाता है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल प्रतियोगिताओं का संबंध है तो किसी भी खेल में भारत की टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी। और ना ही हम पाकिस्तान की टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे। ’’

हालांकि कई देशों के टूर्नामेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘‘हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह कई देशों का टूर्नामेंट है। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय सरजमीं पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन हम उन्हें बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे। ‘

उन्होंने कहा ,‘‘ वैसे भी हमारे नहीं खेलने से पाकिस्तान को ही फायदा होगा । हमें उसे हराना है सीमा पर भी और खेल के मैदान पर भी ।’’

यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम को कई देशों के टूर्नामेंट में पाकिस्तान में खेलने भेजा जायेगा, सूत्र ने कहा ,‘‘ ऐसे हालात में हम फैसला लेंगे कि हमें जाना है या नहीं । जिस देश का मंत्री यह कहता कि हो कि हमारा ट्रक पत्थर से भरा है और भारत मर्सीडीज है और टकराने से नुकसान किसे होगा , ऐसे देश में हम अपने खिलाड़ियों को कैसे भेज सकते हैं ।’’

बिहार में अगले सप्ताह से होने वाले एशिया कप हॉकी से ओमान के भी नाम वापिस लेने के पीछे सुरक्षा कारणों के होने से इनकार करते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘ यह कोई वजह नहीं है । ओमान सुरक्षा कारणों से पीछे नहीं हटा है ।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments