ताशकंद, तीन मई (भाषा) भारत के युवा मुक्केबाज निशांत देव ने बुधवार को यहां विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अजरबैजान के सरखान अलीयेव पर 5-0 की शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
करनाल के 22 वर्षीय मुक्केबाज ने ताकत और शानदार तकनीक का बेहतरीन सामंजस्य दिखाया। प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को दूर से पंच लगाने की उनकी योजना कारगर रही। उन्होंने इसके साथ ही अलीयेव के मुक्के पर अच्छे से बचाव किया।
पिछले सत्र में भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले निशांत अब अगले दौर में दक्षिण कोरिया के ली संगमिन से भिड़ेंगे।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
