अल ऐन (संयुक्त अरब अमीरात), 15 मई (भाषा) भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने बृहस्पतिवार को एशियाई व्यक्तिगत ओपन शतरंज चैंपियनशिप में अंतिम दौर में ईरान के बर्दिया दानेश्वर को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।
निहाल ने दानेश्वर के बराबरी सात अंक हासिल किए, लेकिन ईरानी खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेकर के साथ भारतीय खिलाड़ी से आगे रहकर खिताब जीता।
भारतीय खिलाड़ी ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक जीतने साथ इस साल के अंत में नयी दिल्ली में होने वाले विश्व शतरंज कप में भी अपना स्थान भी पक्का किया।
भारतीय प्रशंसकों के लिए एक और अच्छी खबर यह रही कि एल आर श्रीहरि ने अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया और देश के 86वें ग्रैंडमास्टर बने। उन्हें ग्रैंडमास्टर बनने में एक साल से थोड़ा अधिक समय लगा।
श्रीहरि हमवतन जीएम पी इनियान के खिलाफ अंतिम दौर में हार गए।
जी बी हर्षवर्धन ने भी जीएम नॉर्म हासिल किया और छह अंक के साथ टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रहे।
एस एल नारायणन ने रूस के इवान जेमल्यान्स्की के साथ ड्रॉ खेला और 6.5 अंक के साथ विश्व कप में जगह बनाई।
महिला वर्ग में वंतिका अग्रवाल मंगोलिया की मुंगुनजुल बैट-एर्डीन को हराने के बावजूद पोडियम फिनिश से चूक गईं।
इस भारतीय खिलाड़ी ने कुल सात अंक हासिल किए लेकिन शीर्ष स्थान पर चार तरफा टाई में वह चौथे स्थान पर रहीं।
अन्य भारतीयों में श्रीजा शेषाद्री ने रूस की वेलेंटिना गुनिना के साथ ड्रॉ खेला और 6.5 अंक हासिल किए।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.