जोहानिसबर्ग, 13 मई (भाषा) तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की लॉर्ड्स मैदान पर 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी हुई है।
कागिसो रबाडा नशीली दवाओं के सेवन के कारण एक महीने के निलंबन पूरा कर टीम में शामिल छह तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इसमें मार्को यानसेन, वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश तेज गेंदबाजी हरफनमौला है।
टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में दो स्पिनर भी शामिल हैं।
तेम्बा बावुमा टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘एडेन मारक्रम, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम की मौजूदगी से हमारा शीर्ष क्रम काफी मजबूत है तो वहीं टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल काइल वेरिन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।’’
टीम के मुख्य को शुकरी कोर्नाड ने कहा, ‘‘ हमने पिछले 18 महीने में लाल गेंद प्रारूप में टीम को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमारी उपलब्धियों में यह दिखता भी है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 31 मई को अरुंडेल में अभ्यास शुरू करेगी। टीम इसके बाद जिम्बाब्वे से तीन से छह जून तक अभ्यास मैच खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका टीम:
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर)।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.