गुवाहाटी, 17 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि गुवाहाटी के बाहरी इलाके अमीनगांव में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की सुविधाओं वाला एक नया क्रिकेट स्टेडियम अगले साल फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है और महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान कर रही है लेकिन यह युवाओं पर निर्भर करता है कि वे मौकों का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाएं।
अमीनगांव क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की समीक्षा करने के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुवाहाटी में पहले से ही सरुसजाई और बरसापारा में दो बड़े स्टेडियम हैं। अमीनगांव में यह स्टेडियम अगले साल फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा जहां 20,000 लोग एक साथ क्रिकेट देख सकेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडियम है। स्टेडियम से जुड़े सभी कार्य फरवरी तक पूरे हो जाएंगे…पर्याप्त पार्किंग सुविधाओं आदि के लिए काम चल रहा है जिससे कि भविष्य में यहां एकदिवसीय, टी20 भी आयोजित किए जा सकें।’’
शर्मा ने कहा कि जब असम अपने अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा तो पर्याप्त संख्या में स्टेडियम उपलब्ध होंगे। राज्य ने 2007 में खेलों की मेजबानी की थी।
राज्य से खिलाड़ियों के उभरने की संभावना पर शर्मा ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को खुद आगे आना होगा। हम बुनियादी ढांचा दे सकते हैं। हम ‘खेल महारण’ की मेजबानी कर रहे हैं। प्रतियोगिता को जमीनी स्तर पर ले जा रहे हैं। प्रयास करने का दृढ़ संकल्प खिलाड़ियों से आना चाहिए।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.