scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलनीदरलैंड ने बांग्लादेश को 144 रन पर रोका

नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 144 रन पर रोका

Text Size:

होबार्ट, 24 अक्टूबर (भाषा) पाओल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को यहां सोमवार को टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिये।

वान मीकेरेन ने पावरप्ले में ही सौम्य सरकार (14 रन) को आउट कर दिया जिसके बाद बांग्लादेश ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे।

अफीफ हुसैन ने 27 गेंद में 38 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला। कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास (09) भी सस्ते में आउट हो गये।

अफीफ ने दो बाउंड्री लगायी और इतने ही छक्के जड़े जिसमें मोसादेक हुसैन (12 गेंद में नाबाद 20 रन) ने उनका साथ निभाकर स्कोर बढ़ाया।

टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे 19 साल के लेग स्पिनर शरीज अहमद ने शाकिब का विकेट झटका। अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।

बांग्लादेश ने नजीमुल हुसैन शंटो (25 रन) और सरकार (14) की बदौलत मजबूत शुरूआत की जिन्होंने पहले विकेट के लिये पांच ओवर में 43 रन की भागीदारी निभायी। पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments