कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 31 मार्च (भाषा) नेरोका एफसी शुक्रवार को कल्याणी स्टेडियम में आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में चर्चिल ब्रदर्स से भिड़ेगा जिसमें उसकी निगाहें अपनी शानदार लय जारी रखने पर लगी होगी।
नेरोका टीम लीग में अपनी चौथे स्थान पर चल रही है और मुख्य कोच डब्ल्यू खोगेन सिंह ने कहा, ‘‘पिछले मैच में चोटों के कारण हमने कुछ बदलाव किये थे लेकिन हमने इंडियन एरोज के खिलाफ अच्छा मैच खेला था। हमारी रक्षात्मक पंक्ति में सुधार हुआ है और हम गेंद को अपने पास रखने की कोशिश करेंगे। ’’
वहीं चर्चिल ब्रदर्स की टीम ने श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ ड्रा खेला था और वह जीत से वापसी करना चाहेगी। टीम के नव नियुक्त कोच एंटोनियो रूएडा फर्नांडिज ने कहा, ‘‘मेरे लिये क्लब को शीर्ष पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी है। यह मुश्किल काम है लेकिन हमारी टीम में खिलाड़ी हैं जो मैच जीतने में हमारी मदद कर सकते हैं। ’’
नैहाटी स्टेडियम में एक अन्य मैच में श्रीनिधि डेक्कन एफसी का सामना निचले पायदान पर चल रही केंक्रे एफसी से होगा।
दिन के तीसरे मैच में पूर्व विजेता ऐजल एफसी का सामना गत चैम्पियन गोकुलम केरला एफसी से होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.