पणजी (गोवा), छह नवंबर (भाषा) रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोमनियाच्ची ने बृहस्पतिवार को फिडे विश्व कप से बाहर होने के तुरंत बाद अपने होटल से चेकआउट किया और यहां टूर्नामेंट की परिस्थितियों पर असंतोष व्यक्त करके विवाद खड़ा कर दिया।
भारतीय ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष से 0.5-1.5 से हारकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर होने के तुरंत बाद दो बार के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर नेपोमनियाच्ची ने हार के एक घंटे के भीतर ही अपने होटल से चेकआउट कर दिया।
यह पांच वर्षों में पहली बार है जब मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन नेपोमनियाच्ची कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से बाहर होंगे।
‘चेसबेस डॉट इन’ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में 35 वर्षीय रूसी ग्रैंडमास्टर सुरक्षाकर्मियों के साथ मैदान से निकलने के बाद अपने सामान के साथ होटल से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर वह एक कैब में रवाना हो गए।
शतरंज वेबसाइट के अनुसार रूसी खिलाड़ी के टेलीग्राम चैनल पर एक संदेश में कहा, ‘‘मैं पहले भी (2019 में कोलकाता में) भारत में खेल चुका हूं इसलिए मुझे अंदाजा था कि परिस्थितियां कैसी होंगी। लेकिन फिडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) ने मुझे चौंका दिया। शतरंज के पहलू के बारे में कहने को कुछ नहीं है। ’’
जीएम दिप्तयान ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी नेपोमनियाच्ची को हरा दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने टाई-ब्रेक में गए बिना ही गेम जीत लिया। यह निश्चित रूप से मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। यह मुझे अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए जरूर प्रेरित करेगी। ’’
नेपोमनियाच्ची के इस कदम पर बृहस्पतिवार को शतरंज जगत में तीखी प्रतिक्रिया हुई।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
