नई दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बृहस्तिवार को घोषणा की कि शॉटगन स्पर्धाओं (ट्रैप और स्कीट) के लिए चयन ट्रायल दो और तीन क्रमशः नयी दिल्ली और भोपाल में 21 मई से एक जून तक आयोजित किए जाएंगे।
ये ट्रायल इस साल के अंत में होने वाले दो आईएसएसएफ विश्व कप (इटली और यूनान), 16वीं एशियाई चैंपियनशिप (कजाकिस्तान), आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप (भारत – सितंबर) और तीसरे एशियाई युवा खेलों (बहरीन – अक्टूबर) सहित व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के लिए भारतीय टीम के चयन में मदद के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय चयन ट्रायल दो यहां डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 21 से 26 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें स्कीट क्वालीफिकेशन पहले दिन और फाइनल दो दिन बाद होंगे।
ट्रैप स्पर्धा के ट्रायल 24 से 26 मई तक होंगे।
राष्ट्रीय चयन ट्रायल तीन का आयोजन एक से आठ जून तक भोपाल में मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाजी अकादमी में किया जाएगा।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.