दुबई, 16 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के कंधे की चोट के कारण अगले महीने भारत में होने वाले विश्व कप में भागीदारी पर संदेह पैदा हो गया है।
श्रीलंका में एशिया कप के मैच के दौरान 20 साल का यह गेंदबाज भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सुपर फोर मुकाबले के दौरान चोटिल हुआ था।
नसीम भारतीय पारी के 46वें ओवर के दौरान दाहिने कंधे की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
क्रिकेट की एक वेबसाइट अनुसार नसीम के विश्व कप टीम का हिस्सा बनने पर संदेह है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी मीडिया विज्ञप्ति में उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
पीसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पीसीबी की चिकित्सा टीम नसीम शाह के कंधे की चोट का आकलन कर रही है जो उन्हें एशिया कप 2023 के दौरान लगी थी। विशेषज्ञों के साथ चिकित्सा परामर्श चल रहा है ताकि नसीम को हर संभव उपचार मुहैया कराया जा सके। ’’
इसके अनुसार, ‘‘पीसीबी का मेडिकल पैनल उनकी चोट के आकलन के आधार पर ही इस तेज गेंदबाज की वापसी का फैसला करेगा। ’’
‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार पीसीबी ने दुबई में उनके स्कैन का विश्लेषण किया है, जिससे संकेत मिलता है कि वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो सकते हैं।
पीसीबी इस खिलाड़ी के दूसरे स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहा है। एशिया कप में नसीम की जगह टीम ने जमान खान को मैदान में उतारा था लेकिन श्रीलंका से हार के कारण पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंच सका।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.