scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमखेलभारतीय टीम के सहायक कोच पद से हटे नायर केकेआर से जुड़े

भारतीय टीम के सहायक कोच पद से हटे नायर केकेआर से जुड़े

Text Size:

कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) भारतीय टीम के सहायक कोच पद से हाल ही में हटाये गये अभिषेक नायर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गये।

इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने शनिवार को इसकी घोषणा की, लेकिन उनकी भूमिका और पद की जानकारी साझा नहीं की है।

केकेआर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ अभिषेक नायर, घर वापसी पर आपका स्वागत है।’’

नायर 2024 में जब टीम ने अपने आईपीएल खिताब के 10 साल के सूखे को खत्म किया था तब सहायक कोच और मेंटोर (मार्गदर्शक) थे। उन्होंने केकेआर अकादमी में खिलाड़ी विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

केकेआर ने पहले की एक पोस्ट में खुलासा किया था कि वह सहायक कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसे ‘एक्स’ से हटा दिया।

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के करीबी नायर जुलाई 2024 में राष्ट्रीय टीम के कोचिंग सदस्यों में शामिल हुए थे।

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के साथ अपने काम के लिए प्रशंसा अर्जित करने के बावजूद भारतीय टीम के पिछले साल के अंत में टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया।

बीसीसीआई ने हालांकि इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला में बोर्ड ने सीतांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया था।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 की अभूतपूर्व हार का सामना करना पड़ा। टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में 1-3 से शिकस्त मिली।

भाषा

आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments