scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलनायर और म्हाम्ब्रे को टी20 मुंबई लीग टीमों का मेंटोर नियुक्त किया गया

नायर और म्हाम्ब्रे को टी20 मुंबई लीग टीमों का मेंटोर नियुक्त किया गया

Text Size:

मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर और पारस म्हाम्ब्रे को अगले महीने यहां शुरू होने वाली टी20 मुंबई लीग के लिए शनिवार को क्रमश: मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स और एआरसीएस अंधेरी टीमों का मेंटोर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया गया।

  नायर को हाल ही में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सहायक कोच के पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में वापस जुड़ गये।

टी20 मुंबई लीग छह साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही और इसका आयोजन 26 मई से आठ जून तक किया जायेगा। लीग के तीसरे सत्र में आठ टीमें भाग लेंगी और इसके लिए रिकॉर्ड 2,800 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है।

 ओमकार साल्वी, राजेश पवार, अतुल रानाडे और प्रवीण तांबे जैसे मुंबई के दिग्गज फ्रेंचाइजी टीमों के मुख्य कोच हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘ हम एमसीए में स्थानीय कोच और सहयोगी कर्मचारियों को बढ़ावा देने और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें न केवल मुंबई क्रिकेट बल्कि भारतीय क्रिकेट में भी आगे बढ़ने और योगदान देने के अधिक अवसर मिलें।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments