बीजिंग, 13 नवंबर (भाषा) चीन के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन उनके दूतावास में जमा करना चाहिए।
नागल को एक टूर्नामेंट के लिए चीन की यात्रा करने हेतु वीजा देने से इनकार कर दिया गया था।
नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन प्लेऑफ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चेंगदू जाना था। इस प्रतियोगिता से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को 2026 ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिलेगा।
मंगलवार को नागल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि उनका वीजा बिना किसी कारण के अस्वीकार कर दिया गया और उन्होंने भारत में चीनी राजदूत से मदद मांगी थी।
इस पर प्रतिक्रिया मांगने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन भारत सहित सभी देशों के खिलाड़ियों को कानूनों और नियमों के अनुसार वीजा जारी करता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि संबंधित व्यक्ति भारत स्थित चीनी दूतावास की आवश्यकताओं के अनुरूप समय पर आवेदन दस्तावेज जमा करेगा।
हरियाणा के झज्जर के 27 वर्षीय नागल वर्तमान में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी हैं जो नवीनतम एटीपी रैंकिंग में 275वें स्थान पर हैं।
शीर्ष 100 में अपनी जगह गंवाने के बाद नागल ग्रैंडस्लैम जैसी शीर्ष प्रतियोगिताओं में सीधे प्रवेश नहीं कर सकते और वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियों या क्वालीफायर पर निर्भर हैं।
पिछले साल नागल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में भाग लिया था जहां वह शुरुआती दौर में हार गए थे। वह फ्रेंच ओपन और विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में भी जगह नहीं बना पाए थे।
उन्होंने स्विट्जरलैंड पर भारत की डेविस कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के खिलाफ अपने दोनों एकल मैच जीते थे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
