scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलपूर्णकालिक विदेशी विशेषज्ञ को लेकर पसोपेश में एनआएआई

पूर्णकालिक विदेशी विशेषज्ञ को लेकर पसोपेश में एनआएआई

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के साथ अनुबंध संबंधी मुद्दों पर ट्रैप और स्कीट कोच रसेल मार्क और उनकी पत्नी लॉरिन के जाने के बाद खाली हुए पदों के लिए पूर्णकालिक विदेशी कोच की नियुक्ति को लेकर असमंजस बरकरार है।

ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों शॉटगन कोच ने भारतीय टीम का साथ ऐसे समय में छोड़ा जब विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप जैसे शीर्ष स्तर की तीन प्रतियोगिताएं एक के बाद एक होने वाली हैं।

माना जा रहा है कि मार्क और लॉरेन एनआरएआई के हाई परफार्मेंस निदेशक (एचपीडी) पियरे ब्यूचैम्प के प्रशिक्षण के तरीके से खुश नहीं थे।

विश्व और एशियाई चैंपियनशिप में पिस्टल, राइफल और शॉटगन में पेरिस ओलंपिक के लिए 72 क्वालिफिकेशन हासिल किये जा सकते है। इन दोनों टूर्नामेंटों से काफी हद तक ओलंपिक के लिए भारतीय टीम की रूपरेखा तय होगी।

कोच के नामों की घोषणा अगले एक-दो दिनों में हो सकती है। यह विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों की टीम की घोषणा के साथ भी हो सकता है।

एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम कुछ विशेषज्ञों की तलाश कर रहे हैं और बहुत जल्द हम नामों को अंतिम रूप देंगे। हम इस प्रक्रिया में हैं। मैं संभावित विशेषज्ञों और कोच के नामों का खुलासा नहीं कर सकता।’’

  एनआरएआई द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या और महासंघ द्वारा कोचों के चयन के लिए निर्धारित मानदंडों के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा कि वह इस मामले में सर्वश्रेष्ठ की तलाश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ की तलाश कर रहे है। ऐसा भी हो सकता है कि हम थोड़े समय के लिए किसी को नियुक्त करे। मेरे बच्चे (निशानेबाज) अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं। वे अपने आप विकसित हो रहे हैं इसलिए हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो वे जो उनकी प्रतिभा को और आगे बढ़ा सके।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments