scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलमेरा काम रिंग में पंच लगाना और भारत को गौरवान्वित करना है: निकहत

मेरा काम रिंग में पंच लगाना और भारत को गौरवान्वित करना है: निकहत

Text Size:

… तपन मोहंता…

बर्मिंघम, छह अगस्त (भाषा) मौजूदा विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने शनिवार को कहा कि उनका काम रिंग के अंदर अपने विरोधियों पर मुक्के बरसाना और देश को गौरवान्वित करना है। निकहत ने इंग्लैंड की स्टबले अलफिया सवानाह को 5-0 से हराकर महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।  निकहत ने कहा कि वह तीन महीने में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने का इंतजार कर रहीं है। निकहत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरा काम है बस रिंग में जाके मुक्के फेंकना ( प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर मुक्के बरसाना) और देश का नाम रोशन करना। मुझे एकाग्र होकर फिर से शुरुआत (फाइनल में) करनी होगी।’’ निकहत के लिए हालांकि उनका अब तक का अभियान आसान नहीं था क्योंकि सेमीफाइनल में घरेलू मुक्केबाज को दर्शकों का समर्थन मिल रहा था। स्वर्ण पदक के लिए निकहत के सामने उत्तरी आयरलैंड के कार्ली मैकनैल की चुनौती होगी। निकहत ने कहा, ‘‘ (टूर्नामेंट में) यह मेरी सबसे बड़ी बाधा थी। घरेलू मुक्केबाज होने के कारण वह मजबूत प्रतिद्वंद्वी थी। आने वाले समय में वह शानदार मुक्केबाज बनकर उभरेगी।’’ निकहत ने कहा, ‘‘ सेमीफाइनल में मुझ पर दबाव था, मुझे पता था कि दर्शकों से उसे काफी समर्थन मिलेगा। उसके घर में आकर जीतना मेरे लिए बड़ी बात है।’’ भाषा आनन्द मोनामोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments