ढाका, 16 मई (भाषा) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को यूएई के खिलाफ शनिवार को शारजाह में पहला टी20 मैच खेलने के बाद 18 से 24 मई तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने की अनुमति दे दी है ।
रहमान को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह टीम में शामिल किया गया है । दिल्ली का सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा ।
बीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘बीसीबी क्रिकेट के फैसले के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल के बाकी मैचों में 18 से 24 मई तक खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ मुस्तफिजुर यूएई के खिलाफ 17 मई को बांग्लादेश के लिये पहला टी20 मैच खेलने के लिये उपलब्ध होंगे ।’’
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण लीग एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दी गई थी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.