scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमखेलमुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी : मनीप करकेटा की हेट्रिक, भारतीय वायु सेना जीती

मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी : मनीप करकेटा की हेट्रिक, भारतीय वायु सेना जीती

Text Size:

चेन्नई, 25 अगस्त (भाषा) मनीप करकेटा की शानदार हैट्रिक की बदौलत भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को यहां तमिलनाडु हॉकी इकाई के खिलाफ मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी मैच में 4-3 से जीत हासिल की।

लवदीप सिंह ने छठे मिनट में भारतीय वायु सेना की टीम को आगे कर दिया जिसके 10 मिनट बाद करकेटा ने बढ़त दोगुनी कर दी। करकेटा ने 35वें और 43वें मिनट में दो गोल और दागे।

तमिलनाडु की टीम के लिए वाई आनंद ने 29वें मिनट में गोल किया। एस मारीस्वारान ने 38वें और वी अरविंद ने 48वें मिनट में गोल दागे।

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक को भारतीय नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षण की टीम से 2-6 से हार मिली।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments