scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमखेलमुरुगप्पा गोल्ड कप 2023 : वाल्मिकी ने रेलवे को दिलायी बड़ी जीत

मुरुगप्पा गोल्ड कप 2023 : वाल्मिकी ने रेलवे को दिलायी बड़ी जीत

Text Size:

चेन्नई, 24 अगस्त (भाषा) युवराज वाल्मिकी के चार गोल की मदद से भारतीय रेलवे ने गुरुवार को यहां मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए मैच में केंद्रीय सचिवालय टीम को 9-1 से शिकस्त दी।

रेलवे के लिए वाल्मिकी ने छठे, 17वें, 19वें और 42वें मिनट में गोल किये। टीम के अन्य गोल प्रताप लकड़ा (चौथे, 32वें), शेशे गौड़ा (10वें), दीपक (35वें) और गुरसाहिबजीत सिंह (43वें) ने दागे।

प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से एकमात्र गोल हसन बाशा ने 33वें मिनट में किया।

पूल बी के मैच में तमिलनाडु हॉकी इकाई ने भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments