मडगांव, 13 फरवरी (भाषा) इगोर अंगुलो और बिपिन सिंह के दो-दो गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन मुंबई सिटी एफसी रविवार को यहां ओड़िशा एफसी को 4-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की अंक तालिका में फिर से शीर्ष चार में जगह बनायी।
मुंबई सिटी की यह इस सत्र में सातवीं जीत है जिससे वह तालिका में दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रही। उसके अब 15 मैचों में 25 अंक हैं। ओड़िशा की यह सातवीं हार है और उसके 16 मैचों में 21 अंक हैं। ओड़िशा की टीम पहले की तरह सातवें स्थान पर बनी हुई है।
अंगुलो ने 41वें और 70वें मिनट में जबकि बिपिन ने 47वें और 73वें मिनट में गोल किये। ओड़िशा की तरफ से एकमात्र गोल जोनाथस ने दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में किया।
भाषा
पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.