पेरिस, छह जून (भाषा) गैर वरीयता प्राप्त केरोलिना मुचोवा ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यहां 2021 की उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को शिकस्त देकर पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
मुचोवा ने रूस की पावलुचेनकोवा को 7-5, 6-2 से हराकर दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में जगह बनायी।
फ्रेंच ओपन में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल तीसरे दौर में पहुंचना रहा था।
पावलुचेनकोवा का पिछला मुकाबला तीन घंटे से अधिक चला था और इस मैच में उनके खेल पर थकान हावी रही। उन्होंने मुकाबले के दूसरे सेट में आसानी से घुटने टेक दिये।
पहले सेट में मुचोवा को टक्कर देने के बाद पावलुचेनकोवा ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की। उन्होंने कुछ दमदार मैदानी शॉट लगाये लेकिन 1-4 से पिछड़ने के बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया।
मुचोवा दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
