scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलमंगोलिया ने लेबनान को गोलरहित बराबरी पर रोका

मंगोलिया ने लेबनान को गोलरहित बराबरी पर रोका

Text Size:

भुवनेश्वर, 12 जून (भाषा) निचली रैंकिंग की टीम मंगोलिया ने सोमवार को यहां लेबनान को गोलरहित बराबरी पर रोककर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला अंक हासिल किया।

भारत के खिलाफ पहला मैच हारने वाली मंगोलिया के नाम अब दो मैचों से एक अंक है जबकि लेबनान के इतने ही मैच में तीन अंक है। लेबनान ने अपने शुरूआती मुकाबले में वनुआतु को 3-1 से हराया था।

मंगोलिया के डिफेंडर बातबातर अम्गलनबाट लेबनान के आक्रमण को लगातार विफल करने में सफल रहे और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये।

लेबनान के पास 15वें मिनट में बढ़त लेने का आसान मौका था। मंगोलिया के गोलकीपर एनखतैवान मुनखेरदीन और डिफेंडर एर्डेनेचिमेग उनूर-एर्डीन के बीच गफलत के कारण करीम डारविच को गोल करने का मौका मिला था लेकिन उनका प्रयास बैट-एर्डीन उगनबाट ने विफल कर दिया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments