scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमखेलजमशेदपुर एफसी को शिकस्त देकर मोहन बागान सुपर जायंट फाइनल में पहुंचा

जमशेदपुर एफसी को शिकस्त देकर मोहन बागान सुपर जायंट फाइनल में पहुंचा

Text Size:

कोलकाता, सात अप्रैल (भाषा) लीग शील्ड विजेता मोहन बागान सुपर जायंट ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)  2024-25 के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में सोमवार को जमशेदपुर एफसी को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की , जहां उसका सामना 12 अप्रैल को बेंगलुरु एफसी से होगा।

मोहन बागान की टीम सेमीफाइनल के पहले चरण में 1-2 से पिछड़ गयी थी लेकिन उसने दूसरे चरण में जैसन कमिंग्स और अपुया के गोल से 2-0 से जीत के साथ कुल 3-2 से मुकाबला अपने नाम किया।

कमिंग्स ने 51वें मिनट में पेनल्टी किक के जरिये गोल किया जबकि अपुया ने स्टॉपेज समय ( 90+4वें मिनट) में इस सत्र का अपना पहला गोल दागा।

मोहन बागान की टीम इस मैच की शुरुआत से ही दबदबा कायम करने में सफल रही।टीम का गेंद पर नियंत्रण 77 फीसदी रहा जबकि उसने गोल के 17 प्रयास भी किए। इसमें सात शॉट निशाने पर थे जिसमें से टीम दो को गोल में बदलने में सफल रही।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments