बर्मिंघम , 18 जून (भाषा) इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपने गेंदबाजी वाले हाथ पर ‘स्प्रे’ का इस्तेमाल करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ अली को खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है।’’
इसके अलावा, अली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है। उनके लिए 24 महीने की अवधि में यह पहला अपराध था।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 89वें ओवर की है। अली अपना ओवर डालने से पहले बाउंड्री लाइन के पास अपने गेंदबाजी हाथ पर स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए देखे गये थे।
भाषा आनन्द आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
