scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमखेलमोदी ने पेरिस ओलंपिक के आयोजन के लिए मैक्रों को शुभकामनायें दी

मोदी ने पेरिस ओलंपिक के आयोजन के लिए मैक्रों को शुभकामनायें दी

Text Size:

बारी (इटली), 14 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जी7 शिखर सम्मेलन के इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात के दौरान अगले महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक के आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनायें दीं।

पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में किया जायेगा।

मोदी ने मैक्रों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की मेजबानी के लिए उन्हें शुभकामनायें दीं। ’’

इस महीने के शुरू में लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद मोदी अपने पहले विदेश दौरे पर हैं। दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जनवरी में हुई थी, जब फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे।

करीब 100 भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इस महीने के अंत तक इसमें इजाफा होने की उम्मीद है।

भारतीय दल में 21 निशानेबाज शामिल होंगे।

भारत ने ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले चरण में किया था जो तोक्यो में 2021 में कराये गये थे। भारत ने भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के ट्रैक एवं फील्ड में ऐतिहासिक पहले स्वर्ण पदक की बदौलत सात पदक जीते थे।

चोपड़ा पेरिस में भी प्रबल दावेदार होंगे।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments