कैनबरा, नौ अप्रैल (भाषा) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को प्रगति और समृद्धि में ‘मजबूत भागीदार’ करार देते हुए ब्रिस्बेन में आयोजित 35वें ऑस्ट्रेलियाई सिख खेलों से जुड़े सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
‘ऑस्ट्रेलियन नेशनल सिख स्पोर्ट्स एंड कल्चरल काउंसिल’ द्वारा आयोजित खेलों का आयोजन ब्रिस्बेन में सात से नौ अप्रैल तक किया गया।
मोदी के संदेश को कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। इस संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह आयोजन सिख समुदाय को अपने खेल कौशल, प्रतिस्पर्धी भावना और ‘टीम वर्क’ को एक बड़े मंच पर प्रदर्शित करने में मदद करेगा।
मोदी ने कहा, ‘‘ सिखों के पवित्र गुरुओं ने भारत और दुनिया को कई शाश्वत और कालातीत मूल्यों को साझा किया है। इन गुरुओं के जीवन और शिक्षा को अगर करीब से देखा जाये तो उन्होंने आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया है।’’
विकास के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाने के गुरुओं के संदेश का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये अवधारणाएं खेल की दुनिया में भी प्रासंगिक हैं, जहां लोग एक समान मंच पर भाग लेने के लिए एक साथ आते हैं। चाहे उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।
उन्होंने कहा, ‘‘ गुरुओं का अनुसरण करते हुए सिख समुदाय खेल, ‘टीमवर्क’ और फिटनेस में हमेशा सक्रिय रूप से शामिल रहा है।’’
मोदी ने 35वें ऑस्ट्रेलियाई सिख खेलों के विशेष महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों की भागीदारी उल्लेखनीय है।
उन्होंने कहा, ‘‘ 35वें ऑस्ट्रेलियाई सिख खेलों के लिए मेरी शुभकामनाएं। ये खेल सिखों की युवा पीढ़ी को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।’’
मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ हाल ही में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच (अहमदाबाद टेस्ट) को एक साथ देखने को याद करते हुए कहा, ‘‘ खेल हमारे जीवंत संबंधों में एक नया आयाम जोड़ रहे हैं। ये खेल दोनों देशों को करीब लाने का काम भी करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत और ऑस्ट्रेलिया में कई समानताएं हैं, जिसमें एक जुड़ा हुआ इतिहास, साझा मूल्य, लोकतंत्र के लिए लगाव और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए सम्मान शामिल है। हम प्रगति और समृद्धि में भी मजबूत भागीदार हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासी ने वैश्विक परिदृश्य में अपनी एक अलग जगह बनाई है और ये खेल इसका एक और उदाहरण हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यह पहल न केवल ऑस्ट्रेलिया में बल्कि दुनिया भर में हमारे प्रवासी भारतीयों के लिए प्यार और स्नेह को बढ़ाएगी।’’
ऑस्ट्रेलियाई सिख खेल प्रत्येक वर्ष ईस्टर के दौरान आयोजित होने वाला एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। खेलों की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस तीन दिवसीय आयोजन में तीन हजार से अधिक एथलीट और एक लाख से अधिक दर्शकों भाग लेते हैं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
