scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमखेलमिजोरम और ओडिशा को महिला हॉकी स्पर्धा में आसान जीत, पंजाब ने पुरुष स्पर्धा में मध्य प्रदेश को हराया

मिजोरम और ओडिशा को महिला हॉकी स्पर्धा में आसान जीत, पंजाब ने पुरुष स्पर्धा में मध्य प्रदेश को हराया

Text Size:

हरिद्वार, सात फरवरी (भाषा) ओडिशा और मिजोरम ने शुक्रवार को यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा में क्रमश: कर्नाटक और उत्तराखंड पर शानदार जीत दर्ज की।

ओडिशा ने पूल ए में कर्नाटक को 4-1 से शिकस्त दी जिसमें उसके लिए कप्तान जिवान किशोरी टोप्पो (सातवें, 19वें मिनट), रश्मिता मिंज (39वें मिनट) और एक्का प्रतिभा (42वें मिनट) ने गोल किये जबकि अंजलि एच आर (55वें मिनट) ने कर्नाटक के लिए एकमात्र गोल दागा।

मिजोरम ने पूल बी में मरिना लालरामघाकी (27वें मिनट), लालनेपुई (43वें और 45वें मिनट) और लालथानटलुआंगी (58वें मिनट) के गोल की मदद से उत्तराखंड को 4-0 से हराया।

पूल बी में झारखंड और महाराष्ट्र ने गोलरहित ड्रॉ खेला। झारखंड ने इस तरह पूल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

पुरुष स्पर्धा में उत्तर प्रदेश ने पूल बी में हरियाणा को 2-1 से शिकस्त दी जिसमें अरूण साहनी ने 19वें मिनट में और शारदा नंद तिवारी ने 43वें मिनट में गोल किये। हरियाणा के लिए मंदीप मोर ने 29वें मिनट में गोल किया।

उत्तराखंड ने तमिलनाडु से 1-1 से ड्रा खेला। मेजबान टीम के लिए सूरज कुमार ने 33वें और बीपी सोमन्ना ने तमिलनाडु के लिए 35वें मिनट में गोल किया।

दिन के अंतिम मैच में पंजाब ने मध्य प्रदेश को रोमांचक मैच में 4-3 से शिकस्त दी।

पंजाब की ओर से प्रदीप सिंह (20वें, 23वें और 51वें मिनट) ने हैट्रिक की जबकि रवनीत सिंह ने नौंवे मिनट में गोल दागा।

मध्य प्रदेश के लिए जमीर मोहम्मद ने चौथे और 18वें मिनट में, अली अहमद ने 23वें मिनट में गोल किये। पंजाब इस तरह पूल ए में दूसरे स्थान पर कायम है।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments