scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलमिताली छह विश्व कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

मिताली छह विश्व कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

Text Size:

माउंट मोनगानुई , छह मार्च ( भाषा )सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज छह विश्व कप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर और पहली महिला क्रिकेटर बन गई ।

आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ ही मिताली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया ।

भारत के लिये कई यादगार मैच खेल चुकी 39 वर्ष की मिताली ने पहली बार 2000 में विश्व कप खेला था । इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 में इसका हिस्सा बनी ।

महिला क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स को पछाड़ा ।

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पांच विश्व कप खेल चुकी हैं ।

तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच छह विश्व कप खेले ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments