scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमखेलपूर्व चैंपियन पंजाब को हराकर मेघालय पहली बार संतोष ट्राफी के फाइनल में

पूर्व चैंपियन पंजाब को हराकर मेघालय पहली बार संतोष ट्राफी के फाइनल में

Text Size:

रियाद, एक मार्च (भाषा) मेघालय ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके बुधवार को यहां सेमीफाइनल में पूर्व चैम्पियन पंजाब को 2-1 से हराकर पहली बार संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

मेघालय पहली बार सेमीफाइनल में खेल रहा था जबकि पंजाब आठ बार का चैम्पियन है। पंजाब ने एक भी मैच गंवाए बिना सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वह पहले और दूसरे दौर दोनों में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा था।

संतोष ट्राफी के सेमीफाइनल, तीसरे स्थान का प्लेऑफ और फाइनल पहली बार विदेशी धरती पर खेले जा रहे हैं।

मैच में परमजीत सिंह ने 16वें मिनट में पंजाब को बढ़त दिलाई लेकिन मेघालय ने 37वें मिनट में फिगो सिंदाई के गोल से बराबरी कर दी।

मेघालय ने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा। उसकी तरफ से दूसरा और निर्णायक गोल शीन स्टीवेन्सन सोहकतुंग ने इंजुरी टाइम (90+1) में किया।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments