scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमखेलआईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं मयंक यादव

आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं मयंक यादव

Text Size:

लखनऊ, 11 मार्च (भाषा) ऐसी संभावना है कि भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मेडिकल टीम द्वारा अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है।

पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले मयंक अपनी तेज गति के लिए सुर्खियों में आए थे जो लगभग 97 मील प्रति घंटे तक पहुंच जाती है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘मयंक यादव के कुछ समय में फिट होने की उम्मीद है लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के पहले कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। फिलहाल यह पहले दो से तीन मैच हो सकते हैं। उन्होंने एनसीए में गेंदबाजी शुरु ही की है और धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ायेंगे। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments