scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमखेलमाया राजेश्वरन मुंबई ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में, थोम्बरे युगल फाइनल में

माया राजेश्वरन मुंबई ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में, थोम्बरे युगल फाइनल में

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) भारत की माया राजेश्वरन ने शुक्रवार को यहां अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

कोयंबटूर की राजेश्वरन ने क्वार्टर फाइनल में जापान की मेई यामागुची को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया।

अब वह एकल ड्रॉ में एकमात्र भारतीय हैं और शनिवार को सेमीफाइनल में उनका सामना स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन से होगा।

भारत की श्रीवल्ली भामिदीपती दोपहर में अपने क्वार्टर फाइनल मैच में टीचमैन से 2-6 2-6 से हार गईं।

युगल ड्रॉ में भारत के लिए मिला जुला नतीजा रहा। प्रार्थना थोम्बरे और एरियन हार्टोनो ने सेमीफाइनल में ईडन सिल्वा और अनास्तासिया तिखोनोवा को 2-6 6-4 10-2 से हराकर लगातार दूसरे साल खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

लेकिन रुतुजा भोसले और एलिसिया बार्नेट की जोड़ी को दूसरी वरीय एलेना प्रिडांकिना और अमीना अंशबा की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 4-6, 3-6 से हराया।

एक अन्य युगल मैच में इटली की कैमिला रोसेटेलो और निकोल फोसा ह्यूर्गो ने श्रीवल्ली रश्मिका भामिदीपती और रिया भाटिया को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments