scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमखेलमैक्सवेल सीमित ओवरों की टीम के अहम खिलाड़ी, उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए : मैकडोनाल्ड

मैक्सवेल सीमित ओवरों की टीम के अहम खिलाड़ी, उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए : मैकडोनाल्ड

Text Size:

ब्रिसबेन, 24 जनवरी (भाषा) मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल सफेद गेंद के प्रारूप की आस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य हैं लेकिन एडिलेड में हुई घटना के बाद उन्हें वही करना चाहिए जिसका उन्होंने वादा किया है।

पिछले हफ्ते मैक्सवेल को एडीलेड में अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि वह पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ कंसर्ट में शिरकत करने के बाद नशे में धुत होकर गिर गये थे।

हालांकि वह ज्यादा लंबे समय तक अस्पताल में नहीं रहे, उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी गयी और अब वह ट्रेनिंग में जुटे हैं।

‘सिडनी इवनिंग न्यूज’ ससे मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘मैंने ग्लेन से बात की। इस घटना के बारे में भी काफी लंबी बात हुई। आगे बढ़ने के लिए उन्हें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें आराम करने और ‘रिहैब’ के लिए समय दिया और मुझे लगता है कि उनके लिए सबक यही होगा कि वह इस समय में अपना वादा पूरा करे और खुद का ध्यान रखे। ’’

मैक्सवेल को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की घरेलू वनडे श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है और इस दौरान उन्होंने एडीलेड में गोल्फ टूर्नामेंट में शिरकत की और फिर यह घटना हो गयी।

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘हम ग्लेन को आस्ट्रेलिया के लिए अगले तीन या चार साल क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। क्या वह दक्षिण अफ्रीका में अगले 2027 विश्व कप में खेल पायेगा? कौन जानता है। लेकिन वह हमारे सफेद गेंद के प्रारूप का अहम खिलाड़ी है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments