(पूनम मेहरा)
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) ‘‘मैंने जो कुछ भी हासिल किया, उसका क्या मतलब है।‘‘ भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने पीटीआई से अपने जीवन के ‘‘सबसे अंधकारमय दौर’’ के बारे में बात करते हुए यह सवाल उठाया, जिसमें तलाक का असहनीय दर्द, दिवालियापन के कगार पर पहुंचना और भावनात्मक रूप से काफी कमजोर पड़ना शामिल था।
छह बार की विश्व चैंपियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, विश्व स्तर पर कई अन्य खिताब जीतने और कई सम्मान पाने वाली 43 वर्षीय मैरीकॉम ने कहा कि उन्होंने अपनी बात सबके सामने रखने का फैसला इसलिए किया क्योंकि सोशल मीडिया और समाचार रिपोर्टों में ‘‘अपमानजनक बातें हद से ज्यादा बढ़ गई हैं’’, जिनमें उनकी स्थिति का ‘‘मजाक’’ उड़ाया जा रहा है।
भारतीय ओलंपिक संघ के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अहमदाबाद गई मैरीकॉम ने पीटीआई को टेलीफोन पर दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘‘जिन लोगों को मेरे साथ हुई घटनाओं के बारे में कुछ भी पता नहीं है, वे मुझे लालची कह रहे हैं। हां, मैं अब अपने पति ऑनलर से अलग हो चुकी हूं और इसको दो साल से भी अधिक समय हो गया है।’’
मैरीकॉम और उनके साथी मणिपुरी ऑनलर की शादी दो दशकों से अधिक समय तक चली और 2023 में उनके तलाक ने परिवार और परिचितों को चौंका दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मैं खेल रही थी और मेरी वित्तीय स्थिति में मेरा बहुत कम दखल था, तब तक सब ठीक चल रहा था। लेकिन 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले जब मुझे चोट लगी तब मुझे अहसास हुआ कि मैं झूठ की जिंदगी जी रही थी।’’
मैरीकॉम ने कहा, ‘‘मैं कई महीनों तक बिस्तर पर पड़ी रही। उसके बाद मुझे चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी। तब मुझे अहसास हुआ कि जिस आदमी पर मैंने भरोसा किया था, वह वैसा नहीं था जैसा मैंने उसे समझा था। मैं नहीं चाहती थी कि यह दुनिया के सामने तमाशा बने, इसलिए हमारे बीच सुलह के कई असफल प्रयासों के बाद मैंने तलाक ले लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने परिवार और उनके परिवार को बताया कि ऐसा लंबे समय तक नहीं चल सकता और वे समझ गए। मुझे उम्मीद थी कि यह मामला निजी रहेगा, लेकिन पिछले एक साल से मुझे बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है। मैंने सोचा था कि मैं कोई जवाब नहीं दूंगी, लेकिन मेरी चुप्पी को गलत समझा जाने लगा और हमले बढ़ते चले गए।’’
फरीदाबाद में रहने वाली पूर्व राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन पर से अपना कब्जा खो दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह लगातार कर्ज लेता रहा, मेरी संपत्ति को गिरवी रखता रहा जिसे उसने अपने नाम पर ट्रांसफर कर दिया था। उसने चुराचंदपुर के स्थानीय लोगों से पैसे उधार लिए थे और उनसे वसूली के लिए उन्होंने भूमिगत गिरोहों के जरिए जमीन पर कब्जा कर लिया है।’’
इस संबंध में जब ऑनलर से संपर्क किया गया तो उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह ‘‘किसी भी गलत काम में शामिल नहीं रहे हैं।’’
मैरीकॉम ने मीडिया में बदनामी का शिकार होने पर अपनी पीड़ा व्यक्त की।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी खबरें आ रही हैं जिनमें मुझे लालची बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि मैंने उन्हें चुनाव (मणिपुर में 2022 के चुनाव) लड़ने के लिए मजबूर किया। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जो बातें सिर्फ मेरे और उनके बीच हुई थीं, उन्हें टैब्लॉयड अखबारों में छापा जा रहा है ताकि मुझे खलनायक के रूप में पेश किया जा सके। मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मुझे किसी न किसी समय पर प्रतिक्रिया देनी ही थी।’’
मैरीकॉम ने कहा, ‘‘मेरी उपलब्धियों का क्या फायदा? क्या लाभ? मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं। मेरे पास शोक मनाने का भी समय नहीं है, क्योंकि मुझे चार बच्चों की देखभाल करनी है, मेरे माता-पिता मुझ पर निर्भर हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की है और न ही मेरी ऐसी कोई मंशा है। बस मुझे अकेला छोड़ दो, मुझे बख्श दो, मुझे बदनाम करना बंद कर दो।’’
मैरीकॉम के तीन बेटे हैं, जिनमें जुड़वां बेटे शामिल हैं। उनकी एक बेटी भी है जो सबसे छोटी है।
भाषा
पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
