नयी दिल्ली, 28 जून ( भाषा ) ओलंपियन मनु भाकर , ओडिशा की श्रीयांका साडंगी और मध्यप्रदेश के गोल्डी गुज्जर ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स के पांचवें दिन सफलता अर्जित की ।
कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर हो रहे ट्रायल में मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी6 फाइनल में 39 का स्कोर करके जीत दर्ज की । वहीं श्रीयांका ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टी6 में बाजी मारी और गोल्डी पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टी5 में विजयी रहे ।
मनु ने क्वालीफिकेशन में 591 स्कोर करने के बाद चार परफेक्ट पांच और इतने ही चार स्कोर किया । ओलंपियन राही सरनोबत उनसे दो अंक पीछे रही । महाराष्ट्र की ही अभिंद्या पाटिल तीसरे स्थान पर रही ।
पुरूषों की राइफल थ्री पोजिशन में गोल्डी ने 600 में से 586 स्कोर किया और फिर 454.5 के साथ विजयी रहे । हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह दूसरे और नौसेना के नीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।
महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टी6 में ओडिशा की श्रीयांका क्वालीफिकेशन में चौथे स्थान पर थी लेकिन फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया । रमिता दूसरे और नैंसी तीसरे स्थान पर रहीं ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
