scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलमणिपुर ने रोमांचक मुकाबले में बंगाल को 3-2 से हराया

मणिपुर ने रोमांचक मुकाबले में बंगाल को 3-2 से हराया

Text Size:

अमृतसर, 18 जून (भाषा) गत चैंपियन मणिपुर ने रविवार को यहां सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में ग्रुप बी के अपने आखिरी मैच में बंगाल को 3-2 से हराया।

मणिपुर को कप्तान एन. बाला देवी ने 17वें मिनट में बढ़त दिलाई और सर्टो लिंडा कोम ने 40वें मिनट में इस बढ़त को दोगुना कर दिया। मध्यांतर से पहले मौसमी मुर्मू के गोल से बंगाल ने मैच में वापसी की।

लगभग एक घंटे के खेल के बाद लिंडा कोम ने एक और गोल दागा जिससे मणिपुर की बढ़त 3-1 हो गयी। बंगाल की कप्तान संगीता बसफोर ने गोलकर मैच के रोमांच को बढ़ाया लेकिन मणिपुर ने आखिरी मिनटों में कोई गलती नहीं की।

अन्य मैचों में भारतीय रेलवे ने हिमाचल को 7-1 और हरियाणा ने महाराष्ट्र को 4-0 से शिकस्त दी।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments