scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलमानिनी कौशिक ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी-4 ट्रायल जीता

मानिनी कौशिक ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी-4 ट्रायल जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) राजस्थान की मानिनी कौशिक शनिवार को यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में हरियाणा की निकिता कुंडू को 16-14 से हराकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) ट्रायल की विजेता बनीं।

 मानिनी ने क्वालिफिकेशन राउंड में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन के 20-20 निशाने के क्वालीफिकेशन में 600 में से 588 के स्कोर बनाया। उन्होंने आठ महिला निशानेबाजों के सेमीफाइनल चरण में 403.6 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

क्वालीफायर में पांचवें स्थान पर रहने वाली निकिता ने सेमीफाइनल में 400.8 का स्कोर किया। हरियाणा की मीना कुमारी ने इसका कांस्य पदक जीता।

जूनियर महिला 3पी टी4 ट्रायल में, हरियाणा की निश्चल और मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने शीर्ष दो स्थान हासिल किये। यह नतीजा शुक्रवार को खेले गए जूनियर टी3 ट्रायल की तरह ही रहा, जहां निश्चल ने करीबी मुकाबले में 16-14 की जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments