पुणे, 28 अगस्त (भाषा) गैर वरीयता प्राप्त हसना श्री मल्लावारापु ने गुरुवार को यहां लड़कियों के एकल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त इशिता नेगी को 22-20, 21-18 से हराकर सुशांत चिपलकट्टी इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
गुरुवार के दिन कई उलटफेर देखने को मिले। डियांका वाल्डिया ने आठवीं वरीयता प्राप्त तन्वी रेड्डी एंडलुरी को 21-15, 21-19 से जबकि ऋषिका नंदी ने 13वीं वरीयता प्राप्त तन्वी पत्री को 21-14, 14-21, 21-8 से हराया।
लड़कों के एकल वर्ग में भी छह उलटफेर हुए। जगशेर सिंह खंगुरा ने यूएई के रियान मल्हान को 21-18, 21-19 से जबकि जापान के युजुनो वतनबे ने चीनी ताइपे के पांचवीं वरीयता प्राप्त शियाओ-टिंग सु को 21-18, 21-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
भारत के देव रूपारेलिया ने जापान के 13वीं वरीयता प्राप्त तोशिकी निशियो के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में 23-25, 21-19, 21-9 से जीत दर्ज की। गुरुवार को उलटफेर करने वाले अन्य खिलाड़ियों में मिथेस रामेश्वरन, टंकारा ज्ञान दत्तू तलसीला और अनीश थोपपानी शामिल थे।
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.