scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलमलेशिया के ली जी जिया राष्ट्रमंडल खेलों से हटे

मलेशिया के ली जी जिया राष्ट्रमंडल खेलों से हटे

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन ली जी जिया ने अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यभार प्रबंधन के लिये आगामी राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया है।

विश्व में पांचवें नंबर के मलेशियाई खिलाड़ी के हटने से भारत के किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन के लिये बर्मिंघम खेलों में स्वर्ण पदक जीतना थोड़ा आसान हो जाएगा। सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू भी दावेदारों में शामिल हैं।

जी जिया ने ट्विटर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘यह मुश्किल फैसला था क्योंकि इससे पहले भी मैं लगातार दो टूर्नामेंट में खेला हूं लेकिन मुझे आराम की जरूरत है और (इसलिए) मुझे राष्ट्रमंडल और विश्व चैंपियनशिप में से किसी एक का चयन करना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले ही अपनी टीम के सदस्यों से बात कर चुका हूं और हमने विश्व चैंपियनशिप पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।’’

राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होंगे, जबकि विश्व चैंपियनशिप 22 से 28 अगस्त तक तोक्यो में आयोजित की जाएगी।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments