राजगीर, 29 अगस्त (भाषा) एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया ने निचली रैंकिंग वाली बांग्लादेश टीम को एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार को 4 . 1 से हराया जबकि गत चैम्पियन कोरिया ने चीनी ताइपै को 7 . 0 से शिकस्त दी ।
पूल बी के दूसरे मैच में कोरिया के लिये डैन सोन ( 17वां, 29वां और 58वां मिनट ) ने हैट्रिक लगाई जबकि जिहुन यांग (27वां और 50वां मिनट ) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागे । सियोंग ने 53वें मिनट में एक गोल किया ।
कोरिया के लिये 54वें मिनट में यूनहो कोंग और आखिरी मिनटों में सोन ने गोल करके टीम को शानदार जीत दिलाई ।
इससे पहले शुरूआती मैच में 12वीं रैंकिंग वाली मलेशियाई टीम के लिये अशरान हमसानी (25वां मिनट), अखिमुल्लाह अनवर ( 36वां ), मुहाजिर अब्दुल रऊफ (48वां ) और सैयद चोलान (54वां) ने गोल किये ।
बांग्लादेश ने हालांकि 16वें मिनट में अशरफुल इस्लाम के गोल के दम पर बढत बना ली थी ।
अब मलेशिया का सामना शनिवार को पांच बार की खिताबधारी दक्षिण कोरिया से होगा जबकि चीनी ताइपै की टक्कर बांग्लादेश से होगी ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.