scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमखेलमैराज, गनेमत ने शॉटगन विश्व कप में अच्छी शुरुआत की

मैराज, गनेमत ने शॉटगन विश्व कप में अच्छी शुरुआत की

Text Size:

दोहा, छह मार्च (भाषा) अनुभवी भारतीय स्कीट निशानेबाज मेराज अहमद खान ने आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) शॉटगन विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए क्वालीफिकेशन दौर में 75 में से 74 सटीक निशाने लगाये।

वह 114 खिलाड़ियों की सूची में सातवें स्थान पर बने हुए है।

महिला वर्ग में युवा निशानेबाज गनेमत सेखोन ने क्वालीफिकेशन में 71 का स्कोर किया और 10वें स्थान पर बनी हुई है।

दोनों को अपनी-अपनी श्रेणियों में मुख्य दौर के आठ स्थानों में जगह बनाने के लिए 25-25 निशानों के दो और क्वालीफाइंग दौर में भाग लेंगे।

पुरुष वर्ग में अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनंतजीत सिंह नरूका तीन और गुरजोत खंगुरा चार निशाने पर चूक कर क्रमश: 33वें और 66 वें स्थान पर हैं।  रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे शीराज शेख ने 72 का स्कोर किया।

गनेमत के अलावा महिला वर्ग में चुनौती पेश कर रही दर्शना राठौर और महेश्वरी चौहान ने 71 का स्कोर के साथ क्रमश: 17वें और 20वें स्थान पर हैं।

रैंकिंग अंक के लिए खेल रही संजना सूद ने 69 सटीक निशाने साधे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments