scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमखेलमहाराष्ट्र आयरनमैन होगी प्रीमियर हैंडबॉल लीग की चौथी टीम

महाराष्ट्र आयरनमैन होगी प्रीमियर हैंडबॉल लीग की चौथी टीम

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल होने वाली उसकी पहली फ्रेंचाइजी आधारित लीग की चौथी टीम महाराष्ट्र आयरनमैन होगी।

महाराष्ट्र की इस टीम के मालिक पुनीत बालान समूह के पुनीत बालान हैं।

प्रीमियर हैंडबॉल लीग पहली बार इस साल आयोजित किया जाएगा जिसमें छह टीम हिस्सा लेंगी। इस लीग का आयोजन भारतीय हैंडबॉल महासंघ के अंतर्गत किया जा रहा है। अभी दो अन्य टीम की घोषणा की जानी बाकी है।

महाराष्ट्र आयरनमैन से पहले पीएचल गर्वित गुजरात, गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश और राजस्थान वॉल्वराइन्स नाम से तीन टीम की घोषणा कर चुका था।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments