scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमखेलमद्रास इंटरनेशल कार्टिंग एरेना भारत का पहला ग्रेड एक कार्टिंग सर्किट बना

मद्रास इंटरनेशल कार्टिंग एरेना भारत का पहला ग्रेड एक कार्टिंग सर्किट बना

Text Size:

चेन्नई, आठ अप्रैल (भाषा) मद्रास इंटरनेशल कार्टिंग एरेना (एमआईकेए) को सीआईके-फिया ग्रेड एक प्रमाण मिला है जिससे यह सर्किट दुनिया के शीर्ष कार्टिंग सर्किट की सूची में शामिल हो गया है।

श्रीपेरंबदूर स्थिति एमआईकेए भारत का पहला कार्टिंग सर्किट है जिसे ग्रेड एक प्रमाण पत्र मिला है।

एमआईकेए का सर्किट 1.17 किमी लंबा है जो भारत का सबसे लंबा कार्टिंग ट्रैक है। यह प्रतिस्पर्धी रेसिंग के अलावा कारपोरेट और अन्य गतिविधियों के लिए भी उपयुक्त है।

मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने बयान में कहा, ‘‘लाइसेंस प्राप्त करना महीनों की डिजाइनिंग, योजना और वैश्विक मानकों के अनुरूप सुविधा विकसित करने के प्रयासों का परिणाम है। ट्रैक को पहले ही शानदार समीक्षा मिल चुकी है जिसमें तीखे मोड़, तेज गति हासिल करने वाला सीधा ट्रैक और ऊंचाई में बदलाव शामिल हैं।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments