जकार्ता, 28 अगस्त (भाषा) पीठ की चोट के कारण 2024 सत्र के ज्यादातर हिस्से से बाहर रहे भारतीय गोल्फर विराज मदप्पा ने बृहस्पतिवार को यहां मंदिरी इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर मजबूत शुरूआत की।
मदप्पा ने इस प्रदर्शन से वापसी के संकेत दिए जिससे वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।
मदप्पा ने लगातार 10 पार के बाद छह बर्डी लगाई और फिर एक बोगी करने के बाद एक पार बनाया।
अन्य भारतीयों में करणदीप कोचर (68) संयुक्त 12वें स्थान पर जबकि एस चिक्कारंगप्पा और युवराज संधू 69-69 के कार्ड के साथ संयुक्त 22वें स्थान पर बने हुए हैं।
खालिन जोशी (70) संयुक्त 40वें स्थान, एसएसपी चौरसिया और राहिल गंगजी संयुक्त 57वें स्थान पर, अजीतेश संधू (72) संयुक्त 75वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अमन राज 16 होल तक चार ओवर के स्कोर पर थे।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.