मुल्लांपुर, 14 अप्रैल (भाषा) नूर अहमद की बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋषभ पंत के अर्धशतक के बावजूद आईपीएल के मैच में सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को सात विकेट पर 166 रन पर रोक दिया ।
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए चेन्नई ने लखनऊ को बड़ी साझेदारियां बनाने नहीं दी । पंत ने इस सत्र में पहला अर्धशतक जड़ते हुए 49 गेंद में 63 रन बनाये । मिचेल मार्श ने 25 गेंद में 30 रन का योगदान दिया ।
चेन्नई के लिये नूर को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिये ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.