scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलराहुल की नाबाद शतकीय पारी से लखनऊ ने चार विकेट पर 199 रन बनाये

राहुल की नाबाद शतकीय पारी से लखनऊ ने चार विकेट पर 199 रन बनाये

Text Size:

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा)  कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाये।

अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये। इस दौरान उन्हें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (13 गेंद में 24 रन) और अनुभवी मनीष पांडे (29 गेंद में 38 रन का अच्छा साथ मिला।

उन्होंने डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 52 जबकि पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

अच्छी बल्लेबाजी के अलावा मुंबई के क्षेत्ररक्षकों ने भी लखनऊ का भरपूर साथ दिया। मैच के दौरान लगभग 10 बार ऐसा हुआ जब गेंद उनके हाथों से झटक गयी।

राहुल और डिकॉक ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद टीम को तेज शुरुआत दिलायी।  डिकॉक ने जयदेव उनादकट ( 32 रन पर दो विकेट और मुरुगन अश्विन के क्रमश: दूसरे और तीसरे ओवर में दो-दो चौके जड़े तो वहीं राहुल ने टायमल मिल्स  के द्वारा किये गये पांचवें ओवर में दो चौकों के बाद एक छक्का जड़ ओवर से कुल 16 रन बटोरे।

मुंबई के लिए पदार्पण कर रहे फैबियन एलन (46 रन पर एक विकेट) का स्वागत डिकॉक ने छक्के से किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गये।

मनीष पांडे ने टीम में वापसी का जश्न पहली गेंद पर चौका लगाकर मनाया जिससे पावरप्ले में लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 57 रन हो गया।

राहुल ने  मुरुगन अश्विन और उनादकट के खिलाफ छक्का जड़ रन गति को तेज किया, जिससे टीम ने 12वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया।

उन्होंने और पांडे ने 13वें ओवर में मिल्स के खिलाफ दो-दो चौके जड़े । पांडे खतरनाक होते इससे पहले ही मुरुगन अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखायी। मार्कस स्टोइनिस (10 रन) ने क्रीज पर उतरने के बाद पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा।

राहुल ने इसके बाद एलन के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया जिससे मुंबई ने 15 ओवर में 150 रन पूरे किये। बुमराह का अगला ओवर किफायती रहा। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिये।

उनादकट ने इसके बाद स्टोइनिस (10) और दीपक हुड्डा (15) को 18वें और 20वें ओवर में आउट किया। इस बीच राहुल ने 19वें ओवर में मिल्स के खिलाफ चौका जड़ा हुड्डा को स्ट्राइक दिया, जिन्होंने गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजने के बाद चौका लगाया फिर राहुल ने चौका जड़ 56 गेंद में का सत्र का अपना दूसरा शतक पूरा किया। लखनऊ  ने इस ओवर से 22 रन बटोरे जिससे मिल्स ने तीन ओवर में बिना सफलता के 54 रन लुटाये।

उनादकट ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार देकर लखनऊ की टीम को 200 का आंकड़ा छूने से रोक दिया।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments