scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेलविश्व चैम्पियनशिप को देखते हुए भारतीय निशानेबाजों की निगाहें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन पर

विश्व चैम्पियनशिप को देखते हुए भारतीय निशानेबाजों की निगाहें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन पर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) भारत के 49 सदस्यीय मजबूत दल की निगाहें नौ से 21 जुलाई तक कोरिया के चांगवान में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने पर लगी होंगी।

विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन भी इसी साल किया जायेगा जिसे देखते हुए यह विश्व कप काफी अहम होगा।

भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने हाल में पांच नये विदेशी कोच – मुनखबायार दोर्जुसुरेन (पिस्टल), रसेल मार्क (शॉटगन), लॉरिन मार्क (हाई परफोरमेंस मैनेजर), जुआन गिहा (स्कीट) और थॉमस फार्निक (राइफल) – नियुक्त किये थे, जिनके लिये विश्व कप पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा।

दोर्जुसुरेन, रसेल मार्क, गिहा और फार्निक ओलंपिक पदक विजेता हैं और कई बार ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

एशियाई खेलों की मौजूदा चैम्पियन राही सरनोबत ने चिकित्सीय कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है जिसमें स्टार निशानेबाज अनीष भानवाला, माईराज अहमद खान, पृथ्वीराज टोंडाईमान, संजीव राजपूत, चैन सिंह, अंजुम मोदगिल, मनु भाकर और ऐश्वर्य तोमर प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देंगे।

एनआरएआई के महासचिव के सुल्तान सिंह ने कहा, ‘‘टीम राष्ट्रीय शिविर में कड़ी ट्रेनिंग के बाद अच्छी तरह तैयार है। विश्व चैम्पियनशिप को देखते हुए यह टूर्नामेंट निशानेबाजों के लिये काफी अहम है। ’’

पिछले संयुक्त विश्व कप चरण में भारत दो स्वर्ण और तीन रजत जीतकर पांचवें स्थान पर रहा था, हालांकि पिस्टल टीम ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments