scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमखेललॉन बॉल्स : भारत ने महिला ट्रिपल्स में न्यूजीलैंड को हराया

लॉन बॉल्स : भारत ने महिला ट्रिपल्स में न्यूजीलैंड को हराया

Text Size:

बर्मिंघम, दो अगस्त (भाषा) भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को यहां लॉन बॉल्स की ट्रिपल स्पर्धा के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 15-11 से पराजित किया।

भारत की तानिया चौधरी (लीड), पिंकी (सेकंड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की तिकड़ी निकोल टॉमी (लीड), तायला ब्रूस (सेकंड) और वैल स्मिथ (स्किप) की कीवी टीम से कहीं बेहतर साबित हुई।

भारत छठे छोर के बाद 6-2 से आगे चल रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने नौवें छोर के बाद स्कोर बराबर कर लिया। भारतीय टीम ने हालांकि अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया और आखिर में मुकाबला जीतने में सफल रही।

भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा जबकि बुधवार को वह नीयु से भिड़ेगा।

इस बीच भारत की महिला पेयर टीम को न्यूजीलैंड से 18-9 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम में लवली चौबे (लीड) और नयनमोनी सैकिया (स्किप) शामिल थी।

भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए बुधवार को नीयु

और दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments