scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमखेललॉन बॉल्स : बोरगोहेन ने दो मैच जीते, महिला पेयर में मिले जुले नतीजे

लॉन बॉल्स : बोरगोहेन ने दो मैच जीते, महिला पेयर में मिले जुले नतीजे

Text Size:

बर्मिंघम, तीन अगस्त (भाषा) भारत के मृदुल बोरगोहेन ने राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स प्रतियोगिता में पुरूष एकल वर्ग में दोनों मैच जीते जबकि महिला वर्ग में लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया ने एक मैच जीता और एक ड्रॉ खेला ।

बोरगोहेन ने पहले फाल्कन आईलैंड्स के क्रिस लॉके को 21 . 5 से हराया । इसके बाद स्कॉटलैंड के लेन मैकलीन को 21 . 19 से मात दी ।

पहले दौर में हारने वाले बोरगोहेन का सामना अब रोस डेविस से होगा ।

चौबे और सैकिया ने महिला पेयर्स में नीयू की हिना रेरेती और ओलिविया बकिंघम को 23 . 6 से हराया लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका की ब्रिगेट कालित्ज और कोलीन पी से 16 . 16 से टाई खेला ।

लवली और चौबे दोनों उस महिला फोर टीम का भी हिस्सा थे जिसने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था।

इस बीच पुरूष फोर टीम ने कुक आईलैंड्स को 20 . 10 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की । टीम में सुनील बहादुर ( लीड), नवनीत सिंह ( सेकंड), चंदन कुमार सिंह ( थर्ड ) और दिनेश कुमार ( स्किप) शामिल थे ।

कुक आईलैंड्स की टीम में एलेक्स केरूआ ( लीड ), रॉयडेन अपेरू ( सेकंड ), एडेन जेड ( थर्ड ) और जेसन लिंडसे ( स्किप) शामिल थे ।

भारतीय टीम ने पहले फीजी को हराया था और अब इंग्लैंड से खेलेगी ।

भारतीय महिला ट्रिपल्स टीम ने नीयू को तीसरे दौर में 28 . 7 से हराया । टीम में तानिया चौधरी ( लीड ), पिंकी (सेकंड ) और रूपा रानी टिर्की ( स्किप ) शामिल थे । भारतीय टीम इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से हार गई थी ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments