तिरूवन्नमलाई, 28 अप्रैल ( भाषा ) गुजरात की लक्षिता विनोद एस ने 1500 मीटर में सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन के साथ एएफआई राष्ट्रीय जूनियर अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीता ।
दिल्ली की रूही बोरा ने भी सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन करके दक्षिण कोरिया में जून में होने वाली एशियाई अंडर 20 चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया ।
लक्षिता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले 4 : 27.38 सेकंड था जब उसने फ्रांस में पिछले साल रजत पदक जीता था ।
उत्तर प्रदेश की अंतिमा पाल ने 5000 मीटर में 16 : 47.59 सेकंड का समय निकालकर जीत दर्ज की । वहीं मध्यप्रदेश की बुशरा खान भी क्वालीफाई करने में कामयाब रही ।
पुरूषों के शॉटपुट में सिद्धार्थ चौधरी ने 19 . 11 मीटर के सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन के साथ क्वालीफाई किया । दिल्ली के जयदेव डिक्का भी क्वालीफाई करने में कामयाब रहे ।
पहले दिन दस खिलाड़ियों ने क्वालीफाइंग आंकड़े को छुआ ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
