बेंगलुरू, एक मई (भाषा) मध्य प्रदेश के डिफेंडर प्रताप लाकड़ा और उत्तर प्रदेश के उत्तम सिंह को बृहस्पतिवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) केंद्र में चल रहे सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए पहले से मौजूद 38 सदस्यीय कोर ग्रुप में शामिल किया गया।
यह शिविर 25 अप्रैल को शुरू हुआ जिसमें शुरू में 54 संभावित खिलाड़ी शामिल थे। एक सप्ताह के आकलन के बाद, हाल के प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म के आधार पर अब टीम में 40 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
पिछले कोर ग्रुप के 38 एथलीट बरकरार हैं, वहीं इन दो नए खिलाड़ियों को 15वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप और शिविर के शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है।
गोलकीपिंग इकाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसमें कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, पवन और मोहित होनेनहल्ली शशिकुमार पोस्ट की रखवाली करते रहेंगे।
रक्षात्मक पंक्ति में 10 खिलाड़ियों ने अपना स्थान बरकरार रखा है जिसमें अमित रोहिदास, वरुण कुमार, जुगराज सिंह, नीलम संजीप जेस, अमनदीप लाकड़ा, हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, संजय, यशदीप सिवाच और मोहम्मद राहील मौसीन शामिल हैं। प्रताप लाकड़ा को नए चेहरे के रूप में समूह में जोड़ा गया है।
मिडफील्ड में राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, पूवन्ना चंदूरा बॉबी, राजिंदर सिंह, विष्णु कांत सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और शमशेर सिंह ने अपनी जगह बरकरार रखी है।
फॉरवर्ड पंक्ति में गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकड़ा, आदित्य अर्जुन लालगे, बॉबी सिंह धामी, सेल्वम कार्थी, सुनील जोजो, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सुदीप चिरमाको, अंगद बीर सिंह और उत्तम सिंह शामिल हैं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘ग्रुप को 40 तक सीमित करने का निर्णय आसान नहीं था। खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रयास और एकाग्रता दिखाई है। चुने गए खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ही नहीं बल्कि ट्रेनिग में भी खुद को साबित किया है। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.